सिंघल ग्रुप में आईटी का छापा- पहले दिन मिले 13 लॉकर,20 लाख कैश और 50 लाख की ज्वेलरी

IT raid in Singhal Group - 13 lockers, 20 lakh cash and 50 lakh jewelery found on the first day, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में सिंघल ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की टीम ने बुधवार को दबिश दी थी। ये कार्रवाई केवल छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं रही बल्कि कोलकाता और मुंबई में भी टीम ने जांच की है। जहां 22 ठिकानों से पहले दिन 13 लॉकर, 20 लाख नगद और 50 लाख की ज्वेलरी मिली हैं ऐसा बताया जा रहा है। 100 अफसरों की टीम घर और दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही। वैसे अधिकृत बयान टीम की ओर से नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार पड़ताल अभी जारी है चूंकि समूह के संचालक मुख्यत: कोलकाता से हैं इसलिए वहां के कार्पोरेट व सेल्स आफिस के साथ आवास पर भी जांच की जा रही है। कंप्यूटर लैपटाप से लेकर सारे सूत्रों से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सिंघल इंटरप्राइजेस के अलावा श्याम इस्पात,सालासर स्टील एंड पावर,रायगढ़ में सिंघल एनर्जी प्रमुख संस्थान हैं। इनके संचालक हैं संजय अग्रवाल,अजय अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल और आयुष अग्रवाल। संभवत:जांच में एक दो दिन लग सकते हैं।

Category