सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा का पोस्ट चर्चा में..

BJP's post is going viral on social media, in discussion, BJP posted a photo of two main accused of Sarguja case with Congress MLA from Bhilai Devendra Yadav, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) हाल ही में सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। अब इस हत्याकांड में सियासत शुरू हो चुकी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने अपने पोस्ट में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के साथ सरगुजा कांड के दो प्रमुख आरोपियों की फोटो डालकर पोस्ट किया है। भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार..होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है...विष्णु सरकार..।

आपको बता दें कि सूरजपुर हत्याकांड के बाद लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है। हालांकि पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा जा रहा था कि किसी आरोपी के साथ पार्टी का कोई संबंध नहीं है लेकिन पकड़े जाने के बाद दो आरोपी एनएसयूआई के नेता निकले।