
हैदराबाद (khabargali) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और 28 से अधिक घायल हैं। हादसा पाशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। घायल मजदूरों में कुछ गंभीर हैं।
100 मीटर दूर उछलकर गिरे शव
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। कुछ शव 100 मीटर दूर जाकर गिरे हैं। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, अभी कई लोगों के फंसे होने की खबर है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा रिएक्टर में विस्फोट से हुआ है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर 11 दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं।
- Log in to post comments