
शपथ ग्रहण समारोह में जरूरतमंदों को दिए गए व्हील चेयर, वॉकर और जयपुर पैर
रायपुर (khabargali) विप्र फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण राजधानी के वृंदावन हाल में संपन्न हुआ । फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवम पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । प्रदेश अध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दीपाली शर्मा, जोनल संगठन महामंत्री प्रद्युम्न सारस्वत, महामंत्री राजाबाबू सारस्वत, प्रदेश संयोजक मुल्कराज शर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा समेत प्रदेश एवम जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संगठन हित में काम करने की शपथ ली ।
शपथ ग्रहण समारोह में जरूरतमंद 6 दिव्यांगजनों को वॉकर, व्हील चेयर और जयपुर पैर भी वितरित किए गए । इस अवसर पर विशेष रूप से सीए राजू शर्मा, चरण शर्मा, सोनाली शर्मा, दीपक शर्मा समेत प्रदेश भर से आए संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।

फाउंडेशन के विभिन्न प्रकल्पों के प्रचार प्रसार और सहयोग करने की अपील
विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, कन्या विवाह एवम परशुराम कुंड प्रकल्प के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई साथ ही उनसे इन सभी प्रकल्पों के प्रचार प्रसार एवं इसमें सहयोग करने की भी अपील की गई ।
- Log in to post comments