महू कुंवारा तहु कुवारी फिल्म की डबिंग शुरू ,मई में होगी रिलीज

Chhattisgarhi film, khbargali, Raipur, Nahi kunwara tahu kuwari

 रायपुर (khabargali) निर्माता मनोज वर्मा एवं रॉकी दासवानी व नीरज विक्रम की चर्चित छत्तीगढ़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "महुँ कुंवारा तहु कुवारी" जिसकी शूटिंग लगभग हो चुकी है ।कल से सवप्निल स्टूडियो में डबिंग सभी कलाकारों की प्रांरभ हो चुकी है , फिल्म दर्शको के बीच सिनेमागृहों में मई के महीने में प्रदर्शित की जायेगी ,बताया जाता है कि फिल्म की कहानी और हिंदी की पटकथा नीरज विक्रम हैं। छत्तीसगढ़ी में पटकथा मनोज वर्मा ने लिखी है। साथ ही साथ फिल्म का निर्देशन खुद मनोज वर्मा का है। आपको बता दें कि रॉकी दासवानी मया, टुरा रिक्शा वाला, लैला टिप टॉप छैला अंगूठाछाप, हिंदी फिल्म आई लव देसी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वही बॉलीवुड के नीरज विक्रम मशहूर कॉमेडी सीरियल "मोटू पतलू " के लेखक रहे हैं। छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा बैर, महुँ दीवाना तहूँ दीवानी, मिस्टर टेटकूराम, दू-लफाड़ू, और अभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित " भूलन द मेज़ " जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के चॉकलेटी हीरो मन कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मन क़ुरैशी अभी तक कई सुपरहिट फिल्म दे चुके है।हल ही में छॉलीवूड स्टारडम अवार्ड में मन कुरैशी को बेस्ट एक्टर्स अवार्ड से नवाजा गया है , साथ ही साथ इस फ़िल्म में आकाश सोनी भी नजर आएंगे। इस फ़िल्म की हीरोइन एल्सा घोष है। चरित्र अभिनेता-अभिनेत्रियों के रूप में संजय महानंद, आशीष सेन्द्रे, पुष्पेंद्र सिंह, हेमलाल कौशल, निशांत उपाध्याय, अनिल शर्मा, विक्रम राज, प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, अनुराधा दुबे, माहिरा खान, अमर सिंह लहरे नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ के महान गायकों का किया सम्मान इस अवसर पर फ़िल्म की यूनिट ने छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार संत मसीहदास, जिन्होंने "गुल गुल भजिया खा ले" एवं "मन के मोहनी मोर दिल के तेन जोगनी" : जैसे गानों को लिखा है, उनका सम्मान किया। साथ ही प्रदेश के मशहूर सूफी एवं कबीर गायक श्री मदन चौहान जी का भी सम्मान किया। ये वो मूर्धन्य कलाकार हैं] जिनका छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की नींव रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण संयोग रॉकी दासवानी व मनोज वर्मा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। साथ ही साथ बॉलीवुड के नीरज विक्रम पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माण क्षेत्र में आये हैं तथा मनोज वर्मा ने पहली बार मन कुरैशी को बतौर हीरो फिल्म में लिया है।