13 वर्षीय अनुष्का जॉली के एंटी-बुलिंग ऐप 'कवच' को मिला 50 लाख रुपये का फ़ंड

Anushka Jolly,Anti-Bullying App,Kavach, Rs 50 lakh fund, Shark Tank India, Gurugram, Pathways School, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) गुरुग्राम की रहने वाली 13 वर्षीय अनुष्का जॉली ने सोनी के टीवी रियलिटी शो Shark Tank India के मंच पर कमाल कर दिखाया है. अनुष्का 'शार्क टैंक इंडिया' शो में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी बन सुर्खियों में हैं. देश के दिग्गज निवेशकों के सामने अपने स्टार्टअप का अनोखा विचार पेश करने वाली अनुष्का ने अपने सोशल स्टार्टअप एंटी बुलिंग स्क्वॉड (Anti Bullying Squad) से शार्क टैंक के जजों का दिल जीत लिया. अनुष्का को 'पीपल ग्रुप' के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और 'बोट' के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने फ़ंडिंग की है.

शो के दौरान अनुष्का ने बताया ..

मैं स्कूल के वार्षिक दिवस में भाग ले रही थी, जब मेरे दोस्तों ने 6 साल की एक बच्ची को धमकाने का फ़ैसला किया. इस दौरान वो उसके पास गए और उसका नाम पुकारने लगे और उस पर हंसने लगे. जल्द ही, मुझे एहसास हुआ कि स्कूलों में समस्या कितनी आम है और मेरी उम्र के कई अन्य बच्चे आत्मविश्वास खोने का शिकार हो रहे हैं. इस दौरान मैंने देखा कि इनमें से अधिकतर घटनाओं की रिपोर्ट ही नहीं की जाती है. इसलिए मुझे घटनाओं की गुमनाम रूप से रिपोर्ट करने के लिए एक बुलिंग रिपोर्टिंग मोबाइल ऐप 'कवच' बनाने का विचार आया.

एंटी बुलिंग स्क्वॉड एक वेब प्लेटफ़ॉर्म

अनुष्का जॉली का ये 'एंटी बुलिंग स्क्वॉड' एक वेब प्लेटफ़ॉर्म है जो एक्सपर्ट्स की मदद से स्कूलों में इंडीविजुअल वन ऑन वन सेशन्स आयोजित करता है. इसके अलावा ये 'एंटी बुलिंग मर्चेंडाइज' की बिक्री भी करता है. एंटी बुलिंग ऐप कवच बुलिंग यानी डराने-धमकाने से रोकने में मददगार साबित होगा. ये बिना नाम बताए रिपोर्ट भी करेगा. ये प्लेटफ़ॉर्म बच्चों को बदमाशी और उसके परिणामों को बेहतर ढंग से समझने के लिए बनाया गया है. अनुष्‍का जॉली का कहना था कि, 'किसी को जानबूझकर नीचा दिखाना ही बुलिंग है. गुरुग्राम के 'पाथवेज स्कूल' में 8वीं की छात्रा अनुष्का अब तक 100 से ज्यादा स्कूलों में स्टूडेंट्स को जागरुक कर चुकी हैं. '