शार्क टैंक इंडिया

नई दिल्ली (khabargali) गुरुग्राम की रहने वाली 13 वर्षीय अनुष्का जॉली ने सोनी के टीवी रियलिटी शो Shark Tank India के मंच पर कमाल कर दिखाया है. अनुष्का 'शार्क टैंक इंडिया' शो में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी बन सुर्खियों में हैं. देश के दिग्गज निवेशकों के सामने अपने स्टार्टअप का अनोखा विचार पेश करने वाली अनुष्का ने अपने सोशल स्टार्टअप एंटी बुलिंग स्क्वॉड (Anti Bullying Squad) से शार्क टैंक के जजों का दिल जीत लिया. अनुष्का को 'पीपल ग्रुप' के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और 'बोट' के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने फ़ंडिंग की है.