130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से

Between Bilaspur-Nagpur, speed of 130 km per hour, Vande Bharat Express, Raipur, Khabargali

बिलासपुर से सुबह छूटेगी , रायपुर होते 4 घंटे में नागपुर पहुँचेगी

रायपुर (khabargali) बिलासपुर-नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से चलेगी। हाई स्पीड ट्रेन केवल चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से सुबह छूटेगी ट्रेन, रायपुर के अलावा दुर्ग और गोंदिया को दिया है स्टापेज। अभी रायपुर से सुपर फास्ट ट्रेनों में नागपुर पहुंचने में छह से 7 घंटे लग जाते हैं। यानी यात्रियों के 2 घंटे तक बचेंगे। हालांकि वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों से 40 फीसदी तक ज्यादा रहेगा। अभी स्लीपर में सफर करने वाले यात्री को स्लीपर श्रेणी में रायपुर से नागपुर जाने के लिए ढाई साै तक किराया देना पड़ता है।

अभी किराया तय नहीं

हालांकि रेलवे की ओर से अभी किराया तय कर उसकी घोषणा नहीं की गई है। देश के अन्य राज्यों में चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस में जितना किराया प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से लिया जा रहा है, उसी के अनुसार यहां आंकलन किया गया है कि यात्रियों को एसी चेयरकार में सफर के लिए 700 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के 1371 तक देने पड़ सकते हैं। रेलवे के अफसरों के अनुसार एक-दो दिनों के भीतर किराये की घोषणा कर दी जाएगी।

Category

Related Articles