कन्या छात्रावास में आखिर कैसे चली गई 7 साल की मासूम की जान, क्यों मचा है हड़कम्प।

chintalnar girls hostel

तेज बुखार पीड़ित बच्ची को दोरनापाल से सुकमा अस्पताल रेफर किया गया था

रायपुर (khabargali) चिंतलनार स्थित कन्या आश्रम की 7 वर्षीय बच्ची की मौत तेज़ बुखार को चलते हो गई। तेज बुखार पीड़ित इस वच्चो को दोरनापाल से सुकमा अस्पताल रेफर किया गया था। ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वह पहली में पढ़ रही थी।  कलेक्टर चंदन कुमार ने मामले की रिपोर्ट मंगाई है। इसके बाद लापरवाह अमले में हड़कम्प मच गया है। मासूम गरीब परिवार की बताई गई है। उसे आश्रम में रहकर पढ़ने के लिए शासकीय नियमों के तहत भर्ती कराया गया था। सूत्र बताते हैं कि बीमार होने के बाद वच्ची के इलाज में भी लापरवाही हुई है  । उसकी मौत के बाद ट्राइबल एवम शिक्षा विभाग द्वारा जानकारी ली जा रही है। मामले में जिम्मेदार लोगों पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं।

Category

Related Articles