15 वर्षो के भाजपा शासन के जनहितैषी फैसलो पर भाजयुमो का Facebook और Twetter पर #बने_रिहिस_रमन अभियान आज सम्पन्न

Bjp, facebook, Twitter, campaign, khabargali
Image removed.Image removed.

रायपुर (khabargali)भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 15 वर्षों के भाजपा नित रमन सरकार के कार्यकाल के अभुतपूर्व निर्णय, जिसने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं । इनमे से चुने हुए इन विषयो को लेकर आज गुरुवार 23 जुलाई को पूरे दिन भर सोशल प्लेटफार्म पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने हैशटैग *#बने_रिहिस_डॉक्टर_रमन* ट्रेंड कराया। इसके लिये प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ के कार्यकर्ता गण ने अपना वीडियो जनता को प्रभावित करने वाले विभिन्न विषयों के साथ सोशल मीडिया में प्रसारित किया। सुबह 11 बजे से प्रारंभ इस अभियान का सुभारम्भ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए देश के सभी ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एम्स,NIT, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, IIT, IIM,ट्रिपल आई टी , केंद्रीय विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ में स्थापित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग को धनयवाद दिया।

ओपी चौधरी ने विगत 15 वर्षों में 50,000 पुलिस भर्ती,1 लाख शिक्षाकर्मी भर्ती, व्यवस्थित रूप से प्रतिवर्ष PSC परीक्षा आयोजित करने, सिविल इंजीनियर, आश्रम अधीक्षक भर्ती, आदि युवाओ को रोजगार देने के लिए भाजपा व डॉ रमन सिंग का आभार व्यक्त किया। प्रदेश के बलरामपुर से बस्तर तक के युवाओं ने दो से बढ़कर 10 मेडिकल कॉलेज में 150 - 1100 मेडिकल सीट होने खाद्य सुरक्षा अधिकार के तहत एक रुपए किलो में चावल, सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाला पहला राज्य , कौशल उन्नयन का कानूनी अधिकार देने वाला पहला राज्य, प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के तहत 16 जिलो से बढ़ा के 27 जिलो का निर्माण, सरस्वती सायकल योजना, कोरबा का ताप विद्युत गृह, बिजली में शून्य कटौती वाला राज्य,बालिकाओ को स्नातक तक निशुल्क शिक्षा जैसे विषय को लेकर अपने अपने वीडियो सोशल मीडिया में #बने_रहिस_डॉक्टर_रमन के साथ डाला।

भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया में युवाओं ने भूपेश की 18 महीने के कांग्रेसी सरकार की युवाओं से वादाखिलाफी, ₹2500 प्रोत्साहन राशि का वादा करके मुकर जाने, शराबबंदी ना करने ,जन हितैष योजनाओं को बंद करने , व शासन प्रशासन व कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली ।

आज के इस आयोजन मे भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंग, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंग,मंत्री अमित शाह, दीपक बैस,टेकेश्वर सिन्हा शोशल मीडिया प्रभारी जयप्रकाश यादव जिलाध्यक्ष गण रायपुर राजेशपाण्डे,अमित मैसेरी,सचिन मेघानी,कवर्धा कैलाश चंद्रवंशी, बेमेतरा विकास गरडे, नारायणपुर सुदीप झा, कोंडागांव जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराणा, बस्तर रजनीश पाणिग्रही,संग्राम राणा, दंतेवाड़ा महावीर माहेश्वरी,सुकमा दिलीप पेड्डी,सरगुजा रितेश गुप्ता, संत सिंग,अम्बिकापुर निश्चल सिंग,अजय सोनी भिलाई कन्हिया सोनी, भोला साहू, बलरामपुर बलवंत सिंग, तुषार चोपड़ा, राहुल राय, अनुराग चौबे, नितेश मिश्र ने भागीदारी निभाई।