अदाणी एम्प्लोयी वॉलेंट्री प्रोग्राम तहत 13 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चो को स्वेटर वितरण 

Anganwadi centers under Adani Employee Voluntary Program 2 khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा  8 जनवरी 2020 को एम्प्लोयी वॉलेंट्री प्रोग्राम के तहत आस-पास की 13 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चो को स्वेटर वितरण किये गए।  अरिंदम चटर्जी (स्टेशन हेड अदाणी पावर राजस्थान लिमिटेड) के द्वारा हरि झण्डी दिखा कर एम्प्लोयी वॉलेंट्री प्रोग्राम की शुरुवात की गयी। एम्प्लोयी वॉलेंट्री प्रोग्राम के तहत तीन टीम बनाकर आस पास की 13 आंगनवाड़ियों पर कुल 500 बच्चो को स्वेटर वितरण कोई गए।
अरिंदम चटर्जी ने बताया कि अदाणी के कर्मचारियों के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे अदाणी के कर्मचारी स्वेच्छा से सामाजिक सरोकार के कार्य मे अपना योगदान दे रहे है।  गोपाल सिंह देवड़ा (सी.एस.आर. हैड) ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा जो सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे है उसमें अब अदाणी के कर्मचारियों ने भी अपना योगदान देना शुरू किया है जो कि हमारे लिए बहुत अच्छी बात है, इस प्रकार के कार्यक्रम से अदाणी समूह आस पास के गांवों में अपनी सामाजिक सरोकार की गतिविधियां ओर भी अच्छी तरह से कर पायेगा। सुपोषण अधिकारी पुष्कर सुथार ने बताया कि आज एम्प्लोयी वॉलेंट्री प्रोग्राम के तहत तीन टीमो का निमार्ण किया गया जिसमे पहली टीम में भवेश चौधरी, मनीष वर्मा, शैलेन्द्र जांगीड़, एवं अनिल धाकड़, दूसरी टीम में अरविंद शर्मा, कृष्णा गोपाल, अनीश अहमद, अमित गुप्ता एवं तीसरी टीम में दिव्येश टेलर, गौरव यादव एवं गौरांग त्रिवेदी इत्यादि लोग थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन के रामचरण चौधरी, पुष्कर सुथार, एवं दीपक मालवीय, सुपोषण संगिनी मंजू बाई, ममता बाई, धापू बाई, राम मूर्ति बाई, गुड्डी बाई, शमीना बनो, ब्रजेश गौतम, सुनीता मीणा, एवं कैलाश बाई ने अपना योगदान दिया।

Tags