आईटीएम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्निवाल महोत्सव सम्पन्न

Naya Raipur, ITM University, Vice Chancellor Dr. Vikas Singh, Registrar Dr. R.  Nesamurthy, Architect Sonal Sawant, Chess, Carrom, Table Tennis, Badminton, Volley Bowls, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) नया रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया है । छात्र-छात्राओं में नवऊर्जा और उत्साह बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है जिससे शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी स्वतः ही कक्षा में उपस्थित हो सकें। कार्नीवाल का भव्य शुभारंभ आईटीएम विवि के कुलपति डॉ. विकास सिंह एवं कुलसचिव डॉ. आर. नेसामूर्थी द्वारा किया गया. कार्यक्रम संयोजक आर्किटेक्ट सोनल सावंत ने तीन-दिवसीय कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी।

कार्नीवाल कार्यक्रम की रुपरेखा प्रियंका भारद्वाज, डायरेक्टर ऑपरेशन एवं धरमवीर धीर डायरेक्टर यूजी मार्केटिंग ने बनाई। यहाँ छात्र -छात्राओं के लिए विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर गेम्स में शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वोली बोल्स के अलावा कुछ फन गेम्स भी रखे गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेल स्पर्धाएं हूई जिसमें रिले-रेस एवं 100 मी० दौड़ आकर्षण का केंद्र रहा।

Category