' आजादी के पूर्व के रायपुर को जानें ' प्रतियोगिता

Know about pre-independence Raipur, Competition, Amrit Mahotsav of Independence, Initiative for Moral and Cultural Training Foundation Raipur, Lt Col JSS Kakkar, Dr Dinesh Mishra, Dhanesh Matlani, CA-MM.  Upadhyay, Shivnarayan Mundra, Dr. Satyajit Sahu, Nishchay Bajpai, Amitabh Dubey, Mrs. Anita Khandelwal, Mrs. Suman Mutha, Mo. Iqbal, Madhav Yadav, Vinay Sahu, Rajkumar Prajapati, Khabargali

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अभिनव आयोजन

रायपुर (khabargali) आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर सम्पूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.इस महोत्सव में रायपुर के विद्यार्थियों, युवाओं एवं नागरिकों की भी सहभागिता हो इस उद्देश्य से एक अभिनव प्रतियोगिता "आजादी के पूर्व के रायपुर को जानें" का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में केवल इतना करना है- रायपुर के ऐसे स्मारक/शासकीय भवन/मूर्ति/शैक्षणिक संस्था/मंदिर/एवं अन्य जिनका निर्माण आजादी के पूर्व हुआ है ऐसे केवल 3 नाम लिंक में ऑनलाइन भेजना है.

विशेष- 1) प्रतियोगिता में सम्मिलित होने कोई आयु सीमा नही है.विद्यार्थी,युवा,आम नागरिक कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं.

2) प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।

3) सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें.

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की लिंक प्राप्त करने इन मोबाइल नम्बर पर कॉल करना है- 9893982338 एवं 9329102188

यह कार्यक्रम इनिसिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह आजादी का 75वां वर्ष है इसीलिए आयोजकों का लक्ष्य है कि इस प्रतियोगिता में 75 हजार लोग भाग लें.इस हेतु व्यापक जनजागरण की दृष्टि से एक आयोजन समिति भी बनाई गई है.आयोजन समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस.एस.कक्कड़(सेवानिवृत्त) हैं.आयोजन समिति के सदस्यों में डॉ दिनेश मिश्रा, श्री धनेश मटलानी, सी.ए.-एम.एम.उपाध्याय, श्री शिवनारायण मूंदड़ा,डॉ सत्यजीत साहू,श्री निश्चय बाजपेयी,श्री अमिताभ दुबे,श्रीमती अनिता खंडेलवाल,श्रीमती सुमन मुथा,श्री मो.इकबाल,श्री माधव यादव एवं श्री विनय साहू हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने लिंक को क्लिक करना है-

https://www.emanch.org/amritutsav-registration.php

उक्त जानकारी राजकुमार प्रजापति सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक ने दी।

Category