अनुकरणीय पहल : श्री गुजराती स्कूल की टिकेश्वरी साहू को प्रबंध समिति ने ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की

Tikeshwari Sahu, East Asia Muay Thai Championship, Shri Gujarati Shikshan Sangh, Secretary Tulsidas Patel, Ashok D Patel, Vice President Vithaldas Patel, Shri Gujarati Uma School Raipur Principal Anees Memon, Principal of English Medium School Dr. Shailesh Sharma, School First Assistant Shri Praveen  Ganodwale, Primary Department Incharge, Mrs. Yogita Tank, Senior Teacher, Mr. Kamlesh Ruparelia, Mrs. Jaymala Parekh, Institution Administrator, VK Mishra, Chhattisgarh, Khabargali.

टिकेश्वरी ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने हॉंगकॉंग जाएगी

रायपुर (khabargali) ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप 22 -26 नवंबर 2023, हॉंगकॉंग (चीन) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने श्री गुजराती उ मा शाला, देवेन्द्र नगर, रायपुर (छ ग) की खेल शिक्षक कु टिकेश्वरी साहू का छ ग की एकमात्र खिलाड़ी के रूप में चयन होने पर संस्था एवँ शाला को गौरवान्वित करने पर प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव द्वय श्री तुलसीदास पटेल, श्री अशोक डी पटेल, उपाध्यक्ष श्री विट्ठलदास पटेल के करकमलों से कु टिकेश्वरी साहू (सहा शिक्षक खेल) को ₹50000 (पचास हज़ार रुपये मात्र) की प्रोत्साहन राशि वितरण कर सम्मानित किया गया।

श्री गुजराती उ मा शाला प्राचार्य (राज्य म्यू थाई संघ - महासचिव) अनीस मेमन ने कहा कि प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ की अपनी शाला के सभी खेल के खिलाड़ियों को ""प्रोत्साहन राशि"" दिया जाना निश्चित तौर पर सराहनीय है एवँ अनुकरणीय हैं। इससे खिलाड़ियों और पालको में खेल के प्रति अनुकूल मानसिकता उत्पन्न होती है।

इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री तुलसीदास पटेल ने कु टिकेश्वरी साहू को अच्छे प्रदर्शन हेतू अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सदैव की तरह प्रबन्ध समिति द्वारा हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री गुजराती उ मा शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, शाला प्रथम सहायक श्री प्रवीण गनोदवाले वाले, प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती योगिता टांक, वरिष्ठ शिक्षक श्री कमलेश रूपारेलिया, श्रीमती जयमाला पारेख, संस्था प्रशासक श्री वी के मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Category
Tags