कर्ण बाधित दिव्यांग बच्चों (कोपलवानी) के समग्र विकास के लिए समर्पित
रायपुर (खबरगली) अविनाश फाउंडेशन द्वारा बुधवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी का उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम अविनाश गार्डन, सेमरिया में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अकादमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, अविनाश ग्रुप के एमडी आनंद सिंघानिया, नरेश सिंघानिया, अरुण सिंघानिया, मुकेश सिंघानिया, अविनाश सिंघानिया, प्रियांक सिंघानिया, यश सिंघानिया, आदित्य सिंघानिया और अविनाश ग्रुप के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। अतिथियों के स्वागत में प्रतीक चिन्ह दिया क्रमशः सुदेश गोयल, अमर परवानी, मनीष राज सिंघानिया, रोहित, विपिन झा, कन्हैया अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, कोपलवानी की संचालिका पदमा शर्मा और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के प्रतिनिधि रिक्की अरोरा ने।
अविनाश ग्रुप के अनुसार, यह अकादमी स्व. संतोष अग्रवाल की याद में बनाई गई है, जो रायपुर के पूर्व महापौर और आरडीए के अध्यक्ष रहे थे। संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी कर्णबधिर दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित एक आवासीय विद्यालय है, जहां दिव्यांग बच्चों को न केवल शिक्षा दी जाएगी, बल्कि उनकी पूरी देखरेख भी की जाएगी। यह अकादमी दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बहुआयमी करिश्मायी व्यक्तित्व थे स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल
गगन पर दो सितारे, एक तुम हो, धरा पर दो चरण है, एक तुम हो, त्रिवेणी दो नदी है, एक तुम हो, हिमालय दो शिखर है, एक तुम हो, प्रसिद्ध कवि श्री माखन लाल चतुर्वेदी की लिखी ये कविताएं श्रद्धेय श्री संतोष अग्रवाल जी के जीवन को परिलक्षित करती है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को ना सिर्फ एक पहचान देने मे मजबूत नींव का कार्य किया है, बल्कि अपना पूरा जीवन समाज को एक नयी दिशा देने मे समर्पित भी किया है, एक प्रसिद्ध राजनेता, सामाजिक सेवाओं हेतु प्रेरणा श्रोत, एवं सफल बिज़नेस आइकॉन के रूप मे उन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोडी है, साखो और पत्तों मे नहीं, पेड़ की जान तो जड़ो मे बस्ती है, श्री संतोष अग्रवाल जी परिवार रूपी वट वृक्ष की जडे और छाँव है, इनके बिना परिवार के बच्चों की कहानियाँ बेजान है, तजुर्बे के साथ दिया उनका, मशवरा, मार्ग दर्शन करता रहा, इसी वजह से छत्तीसगढ़ ही नहीं, भारत मे आज स्काई ग्रुप एवं अविनाश ग्रुप की एक अलग पहचान है, जिसकी नींव श्री संतोष अग्रवाल जी ने ही रखी थी।
श्री संतोष जी की प्रारंभिक शिक्षा रायपुर के शहीद स्मारक उच्तर माध्यमिक शाला से हुई थी, जहाँ वो अपने नेतृत्व क्षमता के वजह से विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष चुने गए, उन्होंने रायपुर के दुर्गा कॉलेज से ऍम ए किया, यहाँ भी संतोष अग्रवाल छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए, छत्तीसगढ़ के शीर्ष कांग्रेस नेता विद्या चरण शुक्ल से युवा संतोष काफी प्रभावित थे, बाद मे वे विद्या चरण शुक्ल के प्रमुख सलाहकार बने, विनम्र स्वाभाव और बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री संतोष अग्रवाल जी ने विद्या चरण शुक्ल और श्यामा चरण शुक्ल के लगभग सभी चुनावों का ज़िम्मा बखूबी निभाया, अगस्त 1984 मे श्री संतोष अग्रवाल जी नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर बने एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रथम अशासकीय अध्यक्ष के रूप मे अपनी सेवाएं दी, जहाँ रायपुर विकास प्राधिकरण को उन्होंने वित्तीय रूप से काफी सशक्त किया, रवि भवन, स्टेडियम, देवेंद्र नगर पॉश आवासीय कॉलोनी, समता कॉलोनी विकास योजना, उन्ही की देन है, वर्ष 2008 मे ही रायपुर पश्चिम विधान सभा से वो कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़े, मेकाहारा के पास मंगल भवन की स्थापना की परिकल्पना उनकी ही थी, शुदुर क्षेत्रो से आये एवं गरीब तबके के रहने एवं भोजन की व्यवस्था वहा आसानी से हो जाती थी, उनके दयालु स्वाभाव एवं प्रभाव शाली व्यक्तित्व के परिणाम स्वरुप ही उन्हें प्रभावी नेता, समाज सुधारक, प्रेरणा दायी एवं हमेशा मदद करने वाले व्यक्तित्व के रूप मे हम सभी याद करते है, स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल जी ने अपना पूरा जीवन समाज को एक बेहतर दिशा देने मे समर्पित कर दिया | उनके इन योगदान को सम्मान देते हुए वर्ष 2023 मे कोटा गुढ़ियारी मार्ग का नाम संतोष अग्रवाल मार्ग किया गया, और यही नहीं उनके इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, अविनाश फाउंडेशन के द्वारा कर्ण बधिर बच्चों के लिए संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी के रूप में एक नव निर्मित विद्यालय का लोकार्पण किया गया है, जिसका संचालन कोपल वाणी संस्था द्वारा किया जायेगा।
- Log in to post comments