बड़ा खुलासा : पीतल की बांसुरी से 2 किलो गैस की करते थे चोरी

Domestic Gas Cylinder, Gas Theft, Brass Flute, Amar Gas Agency Birgaon, Food Department, Food Inspector Reena Sahu, Liquefied Petroleum Gas, Supply and Distribution Regulation, Order 2000 and Essential Commodities Act 1955, Raipur, Khabargali

घरेलू गैस सिलेंडर से गैस निकासी मामला,प्रबंधक से 1171 सिलेंडर जप्त

रायपुर (khabargali)महंगे गैस सिलेंडर से जूझ रहे उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले सिलेंडर के गैस में भी डाका डाला जा रहा है। उपभोक्ताओं को अपने गैस सिलेंडरों में गैस कम होने का अंदाजा तो लग रहा था लेकिन वे कुछ नहीं कर पा रहे थे अब खाद्य विभाग ने मामला खुलासा किया तो उनका अंदाज सही निकला है। अमर गैस एजेंसी बिरगावं के सहयोगी स्टाफ के द्वारा अपने ही गैस एजेंसी के जानकारी के बगैर घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर से गैस चोरी के मामले में खाद्य विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 1171 नग गैस सिलेंडर द्रवित पेट्रोलियम (प्रदाय औऱ वितरण विनियमन ) आदेश 2000 औऱ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि हर सिलेंडर से 1-2 किलो गैस निकाला जा रहा था।

लगातार शिकायत मिल रही थी

खाद्य विभाग को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि बिरगावं में घरेलू गैस सिलेंडर में वजन की कमी आ रही है साथ ही सिलेंडर जल्दी खत्म हो रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने उरकुरा स्थित एक खुले प्लाट में 360 घरेलू गैस सिलेंडर के साथ रखे 6 वाहन की जांच किये जाने पर राजाराम औऱ वकिलउद्दीन नाम के दो कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर से पीतल के बांसुरी से सिलेंडर की सील औऱ केप को निकाल कर 191 घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर से 294 किलो गैस निकाल चुके थे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा तो बांसुरी छोड़ कर दोनो कर्मचारी भाग निकले।

छापे में मिले 191 सिलेंडरों में गैस कम मिली

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर गैस सिलेंडर परिवहन करने वाले ट्रक सहित जिन 5 केरियर वाहनों में गैस उपभोक्ताओं को घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति की जाती थी उन्हें जप्त कर अमर इंडेन गैस एजेंसी के नंदनवन स्थित गोदाम में जाकर हर सिलेंडर का तौल कराया गया जिसमें 191 सिलेंडर में वजन कम पाया गया। एजेंसी के दो कर्मचारी के द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया था जिसकी भनक गैस एंजेसी के मालिक को तक नही थी। गैस एजेंसी के स्टॉक रजिस्टर औऱ मूल्य सूची सहित गोदाम में रखे गैस सिलेंडर की संख्या में अंतर पाए जाने के कारण खाद्य निरीक्षक रीना साहू ने 1171 खाली एवम भरे हुए सिलेंडर जप्त कर लिया है। खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे के साथ खाद्य निरीक्षक मनीष यादव,सोनल चंद्राकर,रीना साहू, संदीप शर्मा,श्रद्धा चौहान, की टीम ने जांच कर अमर इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक के विरुद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस(प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 औऱ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जा रही है। -

Category