Big Accident : टायर फटने से रायपुर से जगदलपुर जा रही बस हादसे का शिकार , हादसे में दो की मौत, 6 घायल...

Big Accident: Bus going from Raipur to Jagdalpur met with an accident due to tire burst, two killed, 6 injured in the accident...  Kondagaon news Hindi news  latest news big news

कोंडागांव ( khabargali) जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान NH 30 पर बस का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। 

इस हादसे में चालाक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे है। घटना मांझीआठगांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं वहीं 2 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Category