BIG BREAKING: गुजरात में ऐतिहासिक जीत की ओर बीजेपी, हिमाचल में कांग्रेस ने दिया झटका

Gujarat, Himachal Pradesh, Assembly Elections, Election Commission, BJP, Congress, AAP, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है। भाजपा को 158 सीट और कांग्रेस को 16 सीट मिलती दिख रही है, वहीं आप पार्टी ने अपना खाता खोलते हुए सिर्फ 5 सीट पाई है, अन्य को 3 सीट मिली है।

वहीँ चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस फिलहाल 40 सीटों पर आगे चल रही है और सत्ताधारी बीजेपी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.अन्य को 3 सीट मिलती दिखाई दे रही है.

कांग्रेस हिमाचल चुनावों में जीत के लिए आश्वस्त है लेकिन उसके मन में अपने विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त की आशंका भी दिखने लगी है. पार्टी के नेताओं ने इस बारे में ख़ुलकर बोलना भी शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमें अपने साथियों को संभालकर रखना होगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है.