BREAKING: छग में आज 7 हजार से अधिक मिले नए मरीज, 38 की मौत, देखें जिले के आंकड़े खौफनाक

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में फिर सोमवार कोरोना का महाविस्फोट हुआ है. देर रात जारी बुलेटिन में 7 हजार 302 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 38 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 228 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

रायपुर में 1700 के पार

रायपुर 1702 कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में 1169, राजनांदगांव में 893, महासमुंद में 338, बेमेतरा में 335, कोरबा में 285 और कोरोना मरीज मिले हैं.

4 हजार 363 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 27 हजार 689 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 363 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार 296 है. प्रदेश में आज 40 हजार 53 लोगों का सैंपल लिया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

 

Category

Related Articles