BREAKING : पद्मश्री उषा बारले और पाटन के पूर्व कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा का भाजपा प्रवेश

BJP entry of Padmashree Usha Barle, former Congress block president of Patan Mehtar Verma, joined BJP in the presence of Union Minister Mansukh Mandaviya, Chhattisgarh, Khabargali

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में हुए बीजेपी में हुए शामिल

दुर्ग (khabargali) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहे. उनके समक्ष पद्मश्री उषा बारले और पाटन के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष मेहतर वर्मा ने भाजपा प्रवेश किया. जिला भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मांडविया ने गमछा पहनाकर दोनों को भाजपा प्रवेश कराया. इस दौरान मांडविया ने कहा कि आगे और भी कांग्रेस के लोग भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं.

बता दें कि कुछ महीने पहले दुर्ग प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पद्मश्री उषा बारले से उसके भिलाई स्थित निवास में पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद से उषा बारले के भाजपा में प्रवेश की अटकलें लगाई जा रही थी.

पाटन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और सालों तक पाटन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे मेहत्तर वर्मा मेहत्तर मनवा कुर्मी समाज के पाटन राज के पूर्व राज प्रधान और केंद्रीय सचिव भी हैं.

इस अवसर पर उषा बारले ने कहा कि राष्ट्र सेवा का भाव रखकर भाजपा और उसके कार्यकर्ता काम करते हैं, ऐसे संस्कारों वाला देश में कोई दूसरा राजनीतिक दल नहीं है. उन्होंने कहा कि टिकट किसी को भी मिले भाजपा को जीताने के लिए काम करना है.

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा, कांग्रेस वाले घोषणा पत्र बनाने के बाद वादा खिलाफी करते हैं. कांग्रेस से ज्यादा हमारा मेनिफेस्टो पावरफुल होगा। केंद्र में हमने कई घोषणाएं नहीं की थी, लेकिन आज हमने पूरा किया। कांग्रेस की बेईमानी से ज्यादा हमारी अच्छाइयों के कारण जनता हमें वोट देगी. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को लेकर जो विजन तैयार किया उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का भविष्य और विकास सुनिश्चित करेगी. यह वादा दिलाता हूं.

भिलाई में भी लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

इधर भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में करीब 35 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. जिसमें वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डाक्टर और युवा सहित समाजों के प्रमुख शामिल हुए. भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति विचारधारा सिद्धांतों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर लोग भाजपा प्रवेश कर रहे हैं.

Category