BREAKING : प्रदेश में कोरोना 81 हजार के पार, आज मिले 3842 नए संक्रमित, 17 की मौत..लॉकडाउन लगने की संभावना

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना की विस्फोटक स्तिथि निर्मित होती जा रही है। अब प्रतिदिन नए मरीज 4 हजार के डरावनी आंकड़े की ओर बढ़ रहे है। आज भी प्रदेश में 3800 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई। आज प्रदेश में कोरोना के 3842 नए संक्रमित मिले। जबकि 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 2614 मरीज डिस्चार्ज किये गए।

लॉकडाउन लगने की संभावना

राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगने की संभावना दिख रही है। आज शाम से ही कई न्यूज़ पोर्टल ने भी लॉकडाउन लगने की खबर चलाई। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से इन पंक्तियों को लिखे जाने तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

कुल मौत का आंकड़ा 645 पर

3842 नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़कर 81617 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 44392 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 36580 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 17 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े बढ़कर 645 हो गए हैं।

यहां मिले नए मरीज

3842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133. धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोण्डागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 है।

Related Articles