
चेंबर ऑफ कॉमर्स में नव नियुक्त मंत्री कपिल तारवानी का घर वालो ने किया सम्मान

रायपुर (खबरगली) छतीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए देवपुरी निवासी तारवानी सोप इंडस्ट्रीज दुसेरा के पार्टनर कपिल तारवानी को मंत्री पद से मनोनीत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया कपिल के द्वारा इस दायित्व को सहज स्वीकार करते हुए कहा कि व्यापारियो की सेवा के लिए मैं छतीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए सदा तत्पर रहूँगा कपिल के घर आने पर उनके पिताश्री उत्तम तरवानी एव भाई शंकर तारवानी ने उनका सम्मान कर आशीर्वाद दिया ।
Category
- Log in to post comments