
रायपुर (khabargali) मदर डेयरी और अमूल के बाद अब छत्तीसगढ़ शाहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड देवभोग दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। देवभोग का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। नए दाम आज से लागू हो गये है।
पिछले दिनों अमूल और उसके बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया था और अब छत्तीसगढ़ का लोकल और पॉपुलर देवभोग ब्रांड ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। देवभोग ब्रांड ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत प्रति लीटर ₹2 देवभोग ने बढ़ा दिया है. जिससे 56 रुपये प्रति लीटर बिकने वाली नॉर्मल दूध अब 58 रुपये में मिलेगा।
आज से ही मार्केट में देवभोग दूध ₹2 प्रति लीटर महंगा बिकने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि अमूल द्वारा दाम बढ़ाने के बाद अब देवभोग ने दाम बढ़ा दिया है जिसकी वजह से दूध महंगा हो गया है। लोग पहले के ही दामों में दूध मांग रहे हैं। वही आम लोगों का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ रही है जिससे उनके जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।
- Log in to post comments