आज से लागू खबरगली Devbhog increased the price of milk by Rs 2 per liter

रायपुर (khabargali) मदर डेयरी और अमूल के बाद अब छत्तीसगढ़ शाहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड देवभोग दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। देवभोग का दूध अब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। नए दाम आज से लागू हो गये है।

पिछले दिनों अमूल और उसके बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया था और अब छत्तीसगढ़ का लोकल और पॉपुलर देवभोग ब्रांड ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। देवभोग ब्रांड ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. दूध की कीमत प्रति लीटर ₹2 देवभोग ने बढ़ा दिया है. जिससे 56 रुपये प्रति लीटर बिकने वाली नॉर्मल दूध अब 58 रुपये में मिलेगा।