देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ वाले वीडियोज से हुए थे फेमस

Comedian Devraj Patel died in a road accident, brother felt bad, he became famous for his videos, Raipur, Chhattisgarh, khabargali

सीएम भूपेश ने जताया दुख

रायपुर (khabargali) तेज रफ्तार वाहन से आज प्रदेश में एक होनहार युवक की मौत हो गई। ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ वाले वीडियोज से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे के शिकार हो गए। ये सड़क हादसा आज लाभांडी के पास हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई।

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था और देवराज बाइक के पीछे बैठे थे। इस हादसे में देवराज का दोस्त घायल हुआ है। उनकी मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर

सोशल मीडिया पर देवराज के लाखों फॉलोअर हैं। उनके यूट्यूब पर भी लाखों सब्सक्राइबर हैं। वे ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज पटेल ने ढिंढोरा वेबसीरीज में काम किया था। इस वेबसीरीज में देवराज का ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलॉग काफी फेमस हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज से मुलाकात की थी। वहीं आत्मानंद स्कूल में शिक्षा को लेकर भी देवराज ने एक शॉर्ट वीडियो बनाया था।

Category