वाले वीडियोज से हुए थे फेमस

सीएम भूपेश ने जताया दुख

रायपुर (khabargali) तेज रफ्तार वाहन से आज प्रदेश में एक होनहार युवक की मौत हो गई। ‘भाई दिल से बुरा लगता है’ वाले वीडियोज से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे के शिकार हो गए। ये सड़क हादसा आज लाभांडी के पास हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई।