डॉक्टर राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती एवं हिंदी दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Urla area, major accident, furnace burst in Gravity-2 steel factory, 1 crane operator died, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुंशी प्रेमचंद जयंती एवं हिंदी दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की साहित्यिक समिति के द्वारा आयोजित 7 सितंबर से 14 सितंबर 2022 की हिंदी कार्यशाला के आज द्वितीय दिवस में प्रसिद्ध कहानीकार जयशंकर प्रसाद की लिखी कहानी "पुरस्कार" की समीक्षा, अभिनय एवं प्रश्न पर प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया.

Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Urla area, major accident, furnace burst in Gravity-2 steel factory, 1 crane operator died, Khabargali

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई कार्यशाला की संयोजक डॉ गौरी अग्रवाल ने कहा कि जयशंकर प्रसाद की कहानियां अधिकतर देश प्रेम पर आधारित है. पुरस्कार कहानी प्रेम की उदारता और कर्तव्य की महानता की अद्भुत मिसाल है. कहानी की प्रमुख पात्र कृषक बालिका मधुलिका अपनी जन्म भूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देती है. आज जब पूरे भारत में आजादी की 75वी सालगिरह को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तब इस संदर्भ में यह कहानी और भी बेजोड़ और प्रासंगिक है.

Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Urla area, major accident, furnace burst in Gravity-2 steel factory, 1 crane operator died, Khabargali

डॉक्टर ज्योति मिश्रा ने कहा कि देश प्रेम ही सर्वोपरि है. कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं ईशा साहू,अंजली फरेन्द्र, ज्योति पांडे, सारणी साहू, पूजा सिंहा, तारिणी साहू मुख्य पात्र रोशनी साहू( मधुलिका), आरती साहू (अरुण), बेबिका साहू( महाराज), सिद्धि राजपूत, ढलेश्वरी वर्मा.