दूसरे जनदर्शन में भी लोगों का जबरदस्त उत्साह,प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री साय ने घंटों सुनी शिकायतें और मांगें

मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि और स्कूटी के लिए 26 लाख रूपए

आवेदनों के निराकरण पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए लोग

श्री साय ने अपनी मां के नाम रोपा दहीमन का पौधा

 कार्यक्रम स्थल पर लगा था स्वास्थ्य शिविर, लोगों ने ब्लड, बीपी, शुगर की कराई जांच

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निवास कार्यालय में आज दूसरे सप्ताह के जनदर्शन कार्यक्रम में नागरिकों में जबरदस्त उत्साह रहा। मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात करने और अपने आग्रह-अनुरोध उन्हें प्रत्यक्ष सौंपने के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रूपए के चेक भी प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय परिसर में अपनी मां के नाम दहीमन का पौधा लगाया। जनदर्शन स्थल के पास स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया था, जिसका नागरिकों ने लाभ उठाया।

आज के कार्यक्रम में अनेक ऐसे लोग मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहने आए थे, जो पिछले जनदर्शन में आए थे और उनके आवेदनों का निराकरण भी हो गया था। आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 13 बच्चों को दो-दो लाख रूपए के चेक दिए गए। इसमें से एक लाख रूपए प्रोत्साहन के रूप में और एक लाख रूपए स्कूटी खरीदने के लिए दिए गए। पंजीकृत निर्माणी श्रमिक परिवारों के पुरस्कृत बच्चों ने दसवीं और बारहवीं मेें 2023-24 के टॉप-10 सूची में स्थान बनाया है।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी मां के नाम दहीमन का, जो पौधा लगाया है, वह औषधीय गुणों से युक्त है। यह पौधा सरगुजा अंचल में पाया जाता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी मां के नाम अपने-अपने निवास या गांव में पौधा लगाने की अपील की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की थी।

इस बार के जनदर्शन में बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग शामिल हुए, जो पिछले बार के जनदर्शन में भी आए थे, तब उनके आवेदनों का निराकरण मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल कर दिया गया था। इन लोगों ने त्वरित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इनमें दिव्यांग भी शामिल थे, जिन्हें श्री साय के निर्देश पर ट्रायसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण तत्काल उपलब्ध कराए गए थे।

स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। खून जांच, बीपी की जांच, शुगर और अन्य आम बीमारियों की जांच की सुविधा शिविर में उपलब्ध कराई गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार सदियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के पास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उनसे आवेदन लिए और मौके पर ही ट्राईसायकल सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए।

बागबाहरा वन क्षेत्र में निवासरत कमार परिवारों के बेदखली की नोटिस की जांच के निर्देश वन अधिकारियों को दिए। रायपुर के अशोका रतन कॉलोनी के समीप की सड़क की मरम्मत कराने तथा आरक्षक श्री भरत लाल बरेठ के किडनी प्रत्यारोपण एवं इलाज के बकाया देयक के भुगतान के संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने श्री मोती लाल पटेल की पांच साल की बेटी डॉली जो थैलेसीमिया से पीडि़त है, उसके इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम परसा की रहने वाली कैंसर पीडि़त मितानीन उर्मिला देवी को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मदद देने की बात कही।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

जनदर्शन का असर

 मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे किसान- मुख्यमंत्री के जनदर्शन का असर मैदानी स्तर पर दिखने लगा है। राजधानी रायपुर से सटे सेजबहार के युवा किसान ललित साहू अपने गांव के अन्य किसानों के साथ आज प्रदेश के संवेदनशील मुखिया श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देने आए थे। उन्होंने और उनके साथी किसानों ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर अपने खेतों से लगी शासकीय जमीन के कब्जामुक्त होने के बाद खेत आने-जाने के लिए पुन: रास्ता मिल जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। सेजबहार के किसान ललित साहू, कामता प्रसाद, शारदा राम साहू, लाकेश्वर प्रसाद साहू और कामता प्रसाद साहू विगत 27 जून को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहले जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था कि उनके खेतों से लगे सरकारी जमीन पर कुछ लोग अतिक्रमण कर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। इससे उनके खेत आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व अमले की टीम ने गांव पहुंचकर शासकीय भूमि को कब्जामुक्त करा लिया है। इससे किसानों को अपने खेत आने-जाने का रास्ता वापस मिल गया है। उन्होंने पूरे सेज बहार वासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

जनदर्शन में सुनने को मिला अजीबो-गरीब मामला

 मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में आज बाईक चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। रायपुर के चौबे कॉलोनी निवासी भूपेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा बताई, कि कुछ समय पहले उनकी बाइक चोरी हो गई। अब दिक्कत यह है कि जिसने बाइक चुराई, वो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है और दो बार उनके पास दो हजार रुपए का चालान आ गया है। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को भूपेन्द्र की बाइक दिलाने और चालान को माफ करने के निर्देश दिए।

झोलाछाप डॉक्टर के शिकार ने लगाई गुहार

 जनदर्शन कार्यक्रम में झोलाछाप डॉक्टर के शिकार तिल्दा नेवरा इलाके के ग्राम तुलसी निवासी अनुज बंजारे अपनी पत्नी पूर्णिमा और बेटे दीपेश बंजारे के साथ पहुंचे। उन्होंने गलत इलाज से अपने 7 वर्षीय पुत्र दीपेश के दिव्यांग होने की दास्तान सुनाई और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ एफ आईआर कराई है, परंतु अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

किसान ने सीएम से कहा, पटवारी से हूं हलाकान

 जनदर्शन में नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पौंसरी के किसान अशोक रजक आए। उन्होंने कहा कि गांव के पटवारी के पास एक काम के लिए आवेदन दिया। कई दिनों तक संपर्क के बावजूद काम नहीं हो पा रहा। इससे वह हलाकान हो गया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही बेमेतरा कलेक्टर को किसान के आवेदन की प्रगति के संबंध में जांच कर राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी देखें कि मामले में विलंब क्यों हुआ, यदि लापरवाही हुई है तो संबंधित पटवारी पर कार्रवाई की जाए।

जनदर्शन में मुख्यमंत्री को बिटिया की शादी का न्यौता

 जनदर्शन में मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। आज जनदर्शन में बहुत सारे ऐसे आवेदन आए, जिसमें मुख्यमंत्री से लोगों ने उनकी योजनाओं से अपने जीवन में आई खुशहाली के लिए आभार व्यक्त किया। इनमें से एक चेतन भी थे, जो जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर अपनी बिटिया की शादी में शामिल न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने श्री चेतन को बिटिया के वैवाहिक कार्यक्रम के लिए अग्रिम बधाई दी और कहा कि आपकी बिटिया को मेरा भरपूर आशीर्वाद है। बिटिया सुखी रहे।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

दिव्या को इलाज के लिए डेढ़ लाख की मदद

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर की रहने वाली 10 वर्षीय बालिका दिव्या विश्वकर्मा को हाथ में आई विकृति के इलाज के लिए डेढ़ लाख रूपए की सहायता राशि की मंजूरी दी।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति

 बलौदाबाजार जिले की सोनाखान तहसील के ग्राम सुखरी, कुशभाठा नगेडा, छतवन के किसान धान की फसल को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जनदर्शन पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या गंभीरतापूर्वक सुनीं और कलेक्टर बलौदाबाजार को इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

भारतमाला परियोजना में अब तक नहीं मिला मुआवजा

 मुख्यमंत्री जनदर्शन में आज दुर्ग जिले के हनोदा ग्राम के आनंद साहू भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले भारतमाला परियोजना में उनकी जमीन अधिग्रहित की गई। इसका मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अब सड़क बनने का काम भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भारतमाला परियोजना में आने वाली जमीन का परीक्षण कर त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आवेदन का जल्द परीक्षण कर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

People showed tremendous enthusiasm in the second Jan Darshan as well, people arrived in large numbers from across the state, Chief Minister Sai listened to complaints and demands for hours, incentives to meritorious children and Rs 26 lakh for scooty, people came to thank the Chief Minister for redressal of applications, Shri Sai planted a Dahiman plant in the name of his mother, Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category