
दुर्ग-भिलाई (khabargali) भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने रांची एनआईए की टीम पहुंची। जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम भी तैनात रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के कारण की गई है। लैपटॉप, पेनड्राइव, फोन जब्त कर लिया गया है।
गुरुवार की सुबह सीआईएसएफ के जवानों के साथ एनआईए की टीम ने कलादास डहरिया के घर पर दबिश दी। इस दौरान कलादास डहरिया अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर था। एनआईए ने पूरे घर की तलाशी ली। घर से कोई हथियार या अन्य संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। घर से एक पेन ड्राइव मिला है।बताया जा रहा है कि उस पेन ड्राइव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन का पर्चा और उसके कुछ नेताओं के नंबर थे। इसके साथ ही एनआईए ने कलादास डहरिया की बेटी का लैपटॉप भी जब्त किया है। वही कलादास ने किसी भी नक्सल गतिविधियों में शामिल रहने की बात को गलत बताया है।
- Log in to post comments