suspected of being involved in Naxal activities

दुर्ग-भिलाई (khabargali) भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने रांची एनआईए की टीम पहुंची। जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम भी तैनात रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के कारण की गई है। लैपटॉप, पेनड्राइव, फोन जब्त कर लिया गया है।