गाँव हो या शहर हो शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है : अनुज शर्मा

MLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, Khabargali

विद्यालय बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है बल्कि उन्हें संस्कार, विचार और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है :अनुज

MLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम सेरीखेड़ी,ग्राम सारागांव व ग्राम निलजा के शाला प्रवेश उत्सव मे विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए| आज के इस शाला प्रवेश उत्सव में देश और प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने वाले प्यारे बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर विधायक श्री अनुज शर्मा ने स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री वितरित कर शुभकामनाएं दी व बच्चों के साथ मिल कर वृक्षारोपण भी किया गया और विधायक श्री शर्मा ने एक छात्र को अपने प्रतिनिधि के रूप में उस वृक्ष कि देखभाल कि ज़िम्मेदारी दी|

MLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य है कि—हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना है,शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम है, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव भी है। हर व्यक्ति को ज्ञान अर्जन की दिशा में बढ़ना चाहिए, क्योंकि यह उसका मौलिक अधिकार है।राज्य के हर बच्चे को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा देना हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।आप सभी बच्चे पूरी मेहनत और लगन के साथ अध्ययन कर जीवन के किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। मैं ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

इस कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, सहित शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

MLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, KhabargaliMLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, KhabargaliMLA Padmashree Anuj Sharma participated in the school admission ceremony of Serikhedi village, Saragaon village and Nilja village of Dharsiva assembly constituency, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category