ग्रामोद्योग के रोजगार सृजन कार्यक्रम से 6248 लोगों को रोजगार

Khadi gramodhyog, chhattisgarh
Image removed.

रायपुर,(khabargali )छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश में 6248 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से प्राप्त जानकारी अनुसार माह दिसम्बर 2018 से मई 2019 तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (भारत सरकार) में 781 इकाई स्थापित कर 2002.82 लाख रूपए का अनुदान वितरण कर 6248 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार) द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित इस रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांर्गत आयोग द्वारा किसी भी ग्रामोद्योग इकाई स्थापित करने के लिए सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपए एवं विनिर्माण क्षेत्र हेतु 25 लाख रूपए लागत तक की परियोजनाएं स्वीकार की जाती है। जिसमें सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 25 प्रतिशत तथा अन्य वर्गों व महिलाओं को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी बतौर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 10 प्रतिशत तथा अन्य वर्गों और सामान्य वर्ग के महिला हितग्राही को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होता है। इस तरह मात्र 65 प्रतिशत बैंक ऋण होता है। जिसे 7 वर्षों में आसान किस्तों में ब्याज सहित वापस करना होता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार) द्वारा जारी नकारात्मक उद्योगों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस योजना को आयोग द्वारा ऑनलाइन किया गया है। इसकी वेबसाइट www.kviconline.gov.in है। (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटकेव्हीआईसीऑनलाईनडाॅटजीओव्हीडाॅटइन) में इच्छुक हितग्राही आवदेन कर सकते हैं।

Category

Related Articles