
रायपुर (khabargali) हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया अशना असरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली निर्वाचित होने पर बुधवार को जनाब हैदर अली को वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी, वक्फ बोर्ड के सदस्य रेयाज़ हुसैन गुढ़ियाड़ी, न्यायालय वक्फ अधिकरण के सदस्य हामिद हुसैन, सीरत कमेटी के अध्यक्ष हाजी अनवर रिज़वी, अधिवक्ता समीर जावेद ने मग़रिब की नमाज़ के बाद हैदरी मस्जिद में अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ताहिर हैदरी और एडहाक कमेटी के सदस्य शौकत अली, दुर्रुल हसन, हसन जावेद, सिकंदर अली, अकबर अली, ज़ुल्फ़िकार अली, मो. इरतेज़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने हैदर अली को मुबारकबाद दी। हैदरी मस्जिद के चुनाव में वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त संयोजक सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक शोएब अहमद खान, उप पुलिस अधीक्षक रेलवे सैय्यद नसीम अख्तर, उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी ताहिर हैदरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- Log in to post comments