Hyderi Masjid's Mutavalli Haider Ali

रायपुर (khabargali) हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया अशना असरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली निर्वाचित होने पर बुधवार को जनाब हैदर अली को वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी, वक्फ बोर्ड के सदस्य रेयाज़ हुसैन गुढ़ियाड़ी, न्यायालय वक्फ अधिकरण के सदस्य हामिद हुसैन, सीरत कमेटी के अध्यक्ष हाजी अनवर रिज़वी, अधिवक्ता समीर जावेद ने मग़रिब की नमाज़ के बाद हैदरी मस्जिद में अपने हाथों से प्रमाण पत्र सौंपा।