जैन दादाबाड़ी एम जी रोड में विराजित होने वाली प्रतिमा की बाधवानी यात्रा धूमधाम से संपन्न

Chaturvidh Sangh, Sadar Bazar, Shri Rishabhdev Jain Temple, Shri Sambhavnath Jinalaya, Vivekananda Nagar, Jain Samaj, Dadabari's prestige, procession, prestige festival, Acharya, Upadhyay, Sakal Sangh, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali)शहर के हृदय स्थल दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा 3 मार्च २०२३ को संपन्न होने वाली है जिसमें विराजित होने वाली प्रतिमाएं चतुर्विध संघ के साथ सदर बाजार श्री ऋषभदेव जैन मंदिर से श्री संभावनाथ जिनालय विवेकानंद नगर तक निकली जिसमें जैन समाज का जनसमूह सैलाब की तरह झूमता गाता खुशियां मनाते बधाई देते उमड़ पड़ा | दादाबाड़ी में विराजित होने वाली सभी प्रतिमाये अभी १ माह विवेकानद नगर में ही विराजित रहेंगी |

यात्रा के समापन के बाद प्रवचन में गुरु महाराज ने बताया की परमात्मा की शोभायात्रा में आने वाले हर वर्ग को सुख की प्राप्ति होती है और जो परमात्मा की शोभायात्रा में आता है उसे संसार में किसी और के आगे पीछे जाना नहीं पड़ता है परमात्मा के आगे जो झाड़ू लगाता है उसे कभी किसी के सामने झाड़ू लगाना नहीं पड़ता है। उससे रिद्धि-सिद्धि समृद्धि सब प्राप्त होती है |

प्रवचन के पश्चात ट्रस्ट मंडल ने प्रतिष्ठा के 8 दिन के प्रोग्राम के बारे में अवगत कराया जिसमें २४ फरवरी २०२३ से ३ मार्च तक प्रात 5:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक का कार्यक्रम एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में संपन्न होगा तथा 10:00 बजे के बाद राज मंडप का मंचन साइंस कॉलेज के मैदान में होगा ||रात्रि भक्ति भावना साइंस कॉलेज मैदान में होगी|4 मार्च २०२३ को प्रथम द्वार उद्घाटन होगा एवं मंदिर सभी के दर्शन पूजा करने के लिए खुल जावेगा इस प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य ,उपाध्याय और लगभग १०० साधु साध्वियों को उपस्तिथि रहेगी ।

इस कार्यक्रम में रायपुर के बाहर से लगभग 8000 से 10000 लोगों के आने की संभावना है जिनके रुकने की व्यवस्था सकल संघ ने ट्रस्ट मंडल ने अभी से करना प्रारम्भ कर दिया है |लगभग 500 लोगों के खाने बनाने की टीम अहमदाबाद से आ रही है इस प्रोग्राम को संपन्न कराने के लिए इवेंट की टीम मुंबई से आने वाली है |रंगोली बनाने वाले ,सजावट वाले ,विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं गायन का मंचन करने वाले कलाकार पुरे देश से बुलाये जा रहे है | इस प्रतिष्ठा महोत्सव को संपन्न कराने के लिए सकल जैन समाज नित्य इस कार्य में लगा हुआ है|ट्रस्ट मंडल ने सभी से निवेदन किया है की रायपुर ही नहीं ,रायपुर के बाहर भी जो भी भाई-बहन हो वह सब इस प्रतिष्ठा महोत्सव में बढ़ चढ़कर सहभागी बने एवं परमात्मा की प्रतिष्ठा के साक्षी बने

Category