जानें छत्तीसगढ़ में 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थी किस विषय का चयन सर्वाधिक करते हैं..?

science arts and commerce, khabargali

कौन सा विषय है जिसे विद्यार्थी अपने भविष्य निर्माण के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी मानते हैं

रायपुर (khabargali) इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड परीक्षा-2020 का विश्लेषण करें तो अनेक आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए है..

साइंस ग्रुप पहली पसंद

सामान्यतःअन्य राज्यों की तुलना में देश मे छत्तीसगढ़ राज्य की छबि एक कृषि प्रधान एवं ग्रामीण परिवेश के राज्य की है. किंतु आधुनिक भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी पीछे नही हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों की पहली पसंद साइंस ग्रुप (गणित,जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन) का चयन है. इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल पंजीकृत 2 लाख 77 हजार विद्यार्थियों में से 1 लाख 19 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने साइंस ग्रुप लिया था.. जो कुल विद्यार्थियों का 43.07% है.

दूसरे नम्बर पर आर्ट्स ग्रुप ,तीसरे स्थान पर कामर्स

दूसरे नम्बर पर आर्ट्स ग्रुप का चयन-35.59% एवं तीसरे स्थान पर कामर्स ग्रुप का चयन मात्र 15.22% विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

Category