जुआ- सट्टा पर नाराज सीएम ने इसके विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश

Gambling- Satta, Online Rummy, Ludo, Chief Minister Bhupesh Baghel, DGP Ashok Juneja, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने व कड़े कदम उठाने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाने के भी निर्देश दिए। जुआ सट्टा के ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने बनाए जाएंगे कड़े नियम कानून। इस निर्णय से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा। इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करने प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने डीजीपी को मुख्यमंत्री ने कहा।

ऑनलाइन रमी, लूडो जैसे एप की है भरमार

मुख्यमंत्री ने जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों की जो बात कही है उसे ख़बरगली आपको बता रही है- दरअसल मोबाइल क्रांति ने जुआ- सट्टा के विविध तरीके कई एप के जरिए लोगों के सामने परोस दिए है। ऑनलाइन रमी, लूडो जैसे एप को डाउनलोड करने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।

Category