झूम तराना महोत्सव में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

4 day program of Jhoom Tarana Festival by Krishna Public School and its group, Sushil Sunny Agarwal, former president of Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali
4 day program of Jhoom Tarana Festival by Krishna Public School and its group, Sushil Sunny Agarwal, former president of Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कृष्णा पब्लिक स्कूल और उनके ग्रुप के द्वारा झूम तराना महोत्सव का 4 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे राष्ट्रीय स्तर की कला संगीत की सोलह विधाओं एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती का आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम की शुरुआत किए।

4 day program of Jhoom Tarana Festival by Krishna Public School and its group, Sushil Sunny Agarwal, former president of Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

श्री अग्रवाल  सभी बच्चों से मिले और उनके कला का सराहना भी किया और कहा की गुरु हमेशा सही मार्ग बताते है उनका डांटना और मारना भी हमारे लिए अच्छा है जिस प्रकार सोने को अधिक चमकाने के लिए उसे अधिक गर्म करना पड़ता है उसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्य को सही मार्ग बताने वाला होता है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी सांस्कृति को बढ़ावा देना है।

4 day program of Jhoom Tarana Festival by Krishna Public School and its group, Sushil Sunny Agarwal, former president of Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक डॉ. राकेश मिश्रा, अर्चना मिश्रा, अपर्णा त्रिपाठी, शुभम, मुरारी काबरा, जगदीश्वर चरण शर्मा, सचिन शर्मा सहित कृष्णा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Category