केदार गुप्ता को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया

Apex Bank Chairman and BJP State Spokesperson Kedar Gupta has been made the Independent Director, Non Official, of Navratna Company Mazgaon Dockship Builders Limited. This company is under the Ministry of Defense and manufactures ships and submarines. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के अधीन है और जहाज और पनडुब्बी बनाती है

रायपुर (खबरगली) अपैक्स बैंक के अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता को नवरत्न कंपनी मझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक (नॉन ऑफिशियल) बनाया गया है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें इस उपलिब्ध के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। पहली बार इस कंपनी में छत्तीसगढ़ को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के अधीन है और जहाज और पनडुब्बी बनाती है। 1774 में इसकी स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी।

Category