केटीयू में “स्क्रिप्ट लेखन और स्टोरीटेलिंग” कार्यशाला के दूसरा दिन संपन्न

Second day of “Script Writing and Storytelling” workshop concluded at KTU, Former Director General of Mass Communication Institute Delhi, Prof. Dr. K.G. Suresh, All India Radio News Rajendra Chug, Dr. Rajendra Mohanty Head of Mass Communication Department, 94.3 My FM Radio Jockey Animesh Shukla, Rajkumar Das, Ulti Khopdi Founder Ankit Dubey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

विशेषज्ञों ने स्क्रिप्ट लेखन की तकनीक, पात्र निर्माण और संवाद लेखन पर प्रशिक्षण के साथ प्रायोगिक अभ्यास भी

Second day of “Script Writing and Storytelling” workshop concluded at KTU, Former Director General of Mass Communication Institute Delhi, Prof. Dr. K.G. Suresh, All India Radio News Rajendra Chug, Dr. Rajendra Mohanty Head of Mass Communication Department, 94.3 My FM Radio Jockey Animesh Shukla, Rajkumar Das, Ulti Khopdi Founder Ankit Dubey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “स्क्रिप्ट लेखन एवं स्टोरीटेलिंग” कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को तकनीकी पक्ष की बारीकियाँ सिखाई गईं। विशेषज्ञों ने कहानी लेखन की प्रक्रिया, पात्र निर्माण, संवाद लेखन और प्रस्तुति कौशल पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। विशेषज्ञों द्वारा सिखाई गई तकनीकी सत्रों में दी उल्टी खोपड़ी के संस्थापक श्री अंकित दुबे ने कहानी की रचना, प्लॉट बनाना तथा पात्र की भूमिका बनाने की तकनीक विस्तार से बताई। उन्होंने समझाया कि कहानी के मूल विचार को कैसे खोजा जाता है, कथानक को किस तरह आकार दिया जाता है और पात्रों की रचना करते समय किन बारीकियों का ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही डायलॉग लिखने की व्यावहारिक तकनीक भी सिखाई, जिसमें संवादों की संक्षिप्तता, प्रभावशीलता और पात्रों की अनुकूलता को मुख्य आधार बताया।

Second day of “Script Writing and Storytelling” workshop concluded at KTU, Former Director General of Mass Communication Institute Delhi, Prof. Dr. K.G. Suresh, All India Radio News Rajendra Chug, Dr. Rajendra Mohanty Head of Mass Communication Department, 94.3 My FM Radio Jockey Animesh Shukla, Rajkumar Das, Ulti Khopdi Founder Ankit Dubey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

तत्पश्चात तीसरे सत्र में कहानी कहने के विशेषज्ञ श्री राजकुमार दास नें दृश्यात्मक लेखन और कहानी कहने की प्रभावी तरीके की बारीकियाँ बताईं। उन्होंने उदाहरणों के साथ यह भी सिखाया कि किसी घटना या दृश्य को कैसे प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहानी की प्रस्तुति शैली पर विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया।

Second day of “Script Writing and Storytelling” workshop concluded at KTU, Former Director General of Mass Communication Institute Delhi, Prof. Dr. K.G. Suresh, All India Radio News Rajendra Chug, Dr. Rajendra Mohanty Head of Mass Communication Department, 94.3 My FM Radio Jockey Animesh Shukla, Rajkumar Das, Ulti Khopdi Founder Ankit Dubey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यशाला के तीसरे दिन पटकथा कौशल और कहानी को कहने की कला पर प्रशिक्षण देने के लिए 94.3 माय एफ एम के रेडियो जॉकी अनिमेश शुक्ला और राजकुमार दास अंतिम तकनीकी सत्र में उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जनसंचार संस्थान दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो (डॉ.) के.जी. सुरेश तथा विशिष्ट अतिथि दिल्ली से ऑल इंडिया रेडियो समाचार के अनुभवी विशेषज्ञ राजेन्द्र चुग मौजूद रहेंगे।

Category