कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, जिपं के अधिकारी-कर्मचारियों को लगा प्रीकॉशन डोज़

Commissioner, Collector, Superintendent of Police, Municipal Corporation, officers-employees of Zip, Prabhat Malik, Collector Saurabh Kumar, health care worker, frontline worker and comorbidity above 60 years, Chhattisgarh, Khabargali

हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों को प्रीकॉशन डोज़ लगना शुरू

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले में आज नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक, कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, जिला पंचायत सहित 37 कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना का प्रीकॉशन डोज़ लगाया गया। ज्ञात हो आज से सभी चिकित्सा केंद्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिटी वालों का प्रीकॉशन डोज़ लगाया जा रहा है।इसके लिए इन श्रेणी में आने वालों को पूर्व में द्वितीय डोज लगने के दिनांक से 9 माह की अवधि पूर्ण करने वालों को ही प्रीकॉशन डोज़ लगाया जा रहा है।

Category