कोरोना से राजनांदगांव में हुई पहली मौत

First death due to corona in Rajnandgaon, Chhattisgarh, Khabargali

राजनांदगांव (खबरगली) राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ग्राम लखोली के रहने वाले तुलाराम नामक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि मृतक हृदय रोग के अलावा अन्य शारीरिक बीमारियों से ग्रसित था। मेडिकल कॉलेज में वह हृदय रोग के उपचार के लिए दाखिल हुआ था। कोरोना जांच के दौरान वह पॉजिटिव पाया गया। रात लगभग 1.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। कोविड-19 से स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किसी की मौत की पहली जानकारी सामने आई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लगातार कोविड 19 से निपटने के सुरक्षा के उपाय कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लखोली में कैम्प लगाकर पूरे इलाके को सेनेटाईज किया गया।

Category