क्रेडाई की नई मिसाल — विधायक पुरंदर मिश्रा के आग्रह पर 51 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराएगा क्रेडाई

New example of CREDAI - On the request of MLA Purandar Mishra, CREDAI will arrange free marriage of 51 poor girls, along with the house, the future of daughters is also secure - Inspiring initiative of MLA Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

"घर के साथ बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित – विधायक पुरंदर मिश्रा की प्रेरक पहल"

रायपुर (खबरगली) देश और विदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका क्रेडाई अब समाजसेवा की नई मिसाल कायम करेगा। विधायक पुरंदर मिश्रा के सुझाव पर क्रेडाई ने यह संकल्प लिया है कि हर वर्ष 51 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह संपन्न कराया जाएगा। अपने प्रेरक उद्बोधन में विधायक मिश्रा ने कहा — "रोटी और कपड़ा तो हर कोई जुटा लेता है, लेकिन मकान जीवन की सबसे बड़ी ज़रूरत है। क्रेडाई द्वारा एक ही छत के नीचे यह सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। यदि क्रेडाई चाहे तो प्रतिवर्ष 51 निर्धन कन्याओं का विवाह कराकर समाजसेवा की ऐतिहासिक मिसाल कायम कर सकता है।" उनकी इस अपील का उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने जोरदार समर्थन किया।

New example of CREDAI - On the request of MLA Purandar Mishra, CREDAI will arrange free marriage of 51 poor girls, along with the house, the future of daughters is also secure - Inspiring initiative of MLA Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

क्रेडाई अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने भी इस विचार को स्वीकार करते हुए घोषणा की कि अब से क्रेडाई प्रतिवर्ष 51 बेटियों का विवाह करवाएगा। इस भावनात्मक घोषणा पर मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विशिष्ट अतिथि मिनल चौबे ने विधायक पुरंदर मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। भव्य आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम, रायपुर में हुआ। तीन दिवसीय इस एक्सपो में आम नागरिकों के लिए अनेक प्रॉपर्टी विकल्प व सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर संजय रहेना, मृणात गोलछा, नवनीत अग्रवाल, संजय बघेल, अभिषेक जी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

New example of CREDAI - On the request of MLA Purandar Mishra, CREDAI will arrange free marriage of 51 poor girls, along with the house, the future of daughters is also secure - Inspiring initiative of MLA Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

New example of CREDAI - On the request of MLA Purandar Mishra, CREDAI will arrange free marriage of 51 poor girls, along with the house, the future of daughters is also secure - Inspiring initiative of MLA Purandar Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category