the future of daughters is also secure - Inspiring initiative of MLA Purandar Mishra

"घर के साथ बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित – विधायक पुरंदर मिश्रा की प्रेरक पहल"

रायपुर (खबरगली) देश और विदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका क्रेडाई अब समाजसेवा की नई मिसाल कायम करेगा। विधायक पुरंदर मिश्रा के सुझाव पर क्रेडाई ने यह संकल्प लिया है कि हर वर्ष 51 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह संपन्न कराया जाएगा। अपने प्रेरक उद्बोधन में विधायक मिश्रा ने कहा — "रोटी और कपड़ा तो हर कोई जुटा लेता है, लेकिन मकान जीवन की सबसे बड़ी ज़रूरत है। क्रेडाई द्वारा एक ही छत के नीचे यह सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। यदि क्रेडाई चाहे तो प्रति