क्रिप्टो करेंसी के नाम से 24 लोगों से 4 करोड़ रुपए ठगने वाला शिवा साहू सहयोगियों समेत गिरफ्तार

Shiva Sahu, who duped 24 people of Rs 4 crore in the name of crypto currency, arrested along with his associates, 13 crore 57 lakh 61 thousand property of the accused has been confiscated so far, carpenter's son became a millionaire in a year..you will be surprised to know his wealth, Chhattisgarh, Khabargali

आरोपी की अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति जब्त

बढ़ई का बेटा सालभर में बन गया करोड़पति..उसकी रईसी जानकर हो जाएंगे हैरान

सारंगढ़ (khabargali) जिला मुख्यालय के सरसीवां थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकोना निवासी महाठग शिवा साहू समेत 8 आरोपियों को रायपुर, बिलासपुर और बिलाईगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। शिवा के खिलाफ अब तक 24 लोगों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। आरोपी शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत देने व 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर शिकार बनाते थे। आरोपियों की अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों 8 माह में रकम दोगुना करने का लालच देकर पैसा लेते थे और फिर उसी पैसे को रोटेट करते हुए ठगी कर रहे थे। ठगी के पैसों से ही उन्होंने काफी संपत्ति बनाई।

मामले में अब तक ये हुए गिरफ्तार

5 आरोपियों वृंदा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू एवं महेंद्र कुमार साहू को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दोनों प्रकरणों के 8 आरोपियों शिवा साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश उर्फ दीपक साहू, झगेश साहू, भागवत साहू और कृष्णकुमार निराला को गिरफ्तार किया गया।

इतनी संपत्ति हुई जब्त

विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंकों के अकाउंट में जमा की गई कुल राशि 6 करोड़ 40 लाख रुपए को फ्रीज/होल्ड कराया गया है। इसके अतिरिक्त 30 एकड़ जमीन कीमत करीबन 2 करोड़ 40 लाख, एक मकान कीमत 64 लाख रुपए, 25 वाहन 25 कीमत करीबन 4 करोड़ 3 लाख, नगद 1 लाख रुपए, सोने के आभूषण कीमत 7 लाख रुपए, मोबाइल 10 नग कीमत 2 लाख 61 हजार रुपए, इस प्रकार अब तक कुल 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। उक्त जब्त संपत्ति की कुर्की के लिए कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया है।

ऐसी थी शिवा की शान-शौकत

बताया जाता है कि शिवा साहू के पिता बढ़ई का काम किया करते थे। कुछ महीनों तक शिवा ने पिता के साथ काम भी किया। फिर अचानक उसपर दौलत की बारिश होने लगी। सालभर में ही उसने ठगी से करोड़ों की रकम बना ली। उसकी रईशी देख लोग दंग रह जाते थे। उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाडि़यों के साथ ही कई जेसीबी और ट्रैक्टर तक आ गया था। बताया जाता है कि ठग शिवा गाडि़यों के काफिले के साथ चलता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वो गाडि़यों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करता था। इतना ही नहीं, वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ी गिफ्ट करता था। उसका ऐसा जलवा था कि गाँव वाले उससे बहुत प्रभावित थे । एक बात तो गाँव वालों का हुजूम उसे थाने से छुड़ा कर ले गए थे, तब से वो फरार था।

Category