who duped 24 people of Rs 4 crore in the name of crypto currency

आरोपी की अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार की संपत्ति जब्त

बढ़ई का बेटा सालभर में बन गया करोड़पति..उसकी रईसी जानकर हो जाएंगे हैरान

सारंगढ़ (khabargali) जिला मुख्यालय के सरसीवां थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकोना निवासी महाठग शिवा साहू समेत 8 आरोपियों को रायपुर, बिलासपुर और बिलाईगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। शिवा के खिलाफ अब तक 24 लोगों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। आरोपी शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत देने व 8 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर शिकार बनाते थे