
देश के कलाकारों की चुनी हुई 48 रचनाओं को महाकौशल कला परिषद प्रदर्शित किया जाएगा

रायपुर (khabargali) महाकौशल कला परिषद ,रायपुर द्वारा लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय ,रायपुर की रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एन एस एस के सहयोग से महाकौशल कला वीथिका में शनिवार दिनांक 19 नवंबर 2022 को संध्या 6:00 बजे से इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश की सबसे प्राचीन कला वीथिका में किया जा रहा है .

इसमें संपूर्ण भारत के 108 कलाकारों की रचनाएं जो मधुमेह के प्रभाव को इंगित करती हैं प्राप्त हुई थी उसमें से 48 रचनाओं को प्रदर्शित किया गया है .यह कला प्रदर्शनी 19 नवंबर को 7:00 बजे तक रात्रि दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी और रविवार 20नवंबर को प्रातः 10:00 से 12:00 के मध्य दर्शकों के अवलोकनार्थ निशुल्क खुली रहेगी. इस कला प्रदर्शनी में जल,तैल ,पेस्टल ,ऐक्रेलिक ,कोलाज एवं ऑयल कलर का इस्तेमाल कलाकारों ने रचना की निर्माण हेतु किया है.
- Log in to post comments