मगरमच्छ के रोते हुए मुखौटे को पहन कर युवा कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का किया विरोध

Abhishek Kasar elected state secretary and office in-charge Chhattisgarh Pradesh Youth Congress, youth Congressmen protested against PM Modi by wearing crocodile's crying mask, Raipur,khabargali

मणिपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में मणिपुर में हुई ह्रदय विदारक घटना के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए मगरमच्छ के रोते हुए मुखौटे को पहन कर युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला ।

Abhishek Kasar elected state secretary and office in-charge Chhattisgarh Pradesh Youth Congress, youth Congressmen protested against PM Modi by wearing crocodile's crying mask, Raipur,khabargali

अभिषेक कसार ने कहा की मणिपुर में 3 मई से भाजपा की राज्य और केंद्र की मोदी सरकार के निकम्मेपन के कारण हिंसा भड़की हुई है फिर भी मोदी चुप्पी साधे रहे इस दौरान कई मंत्रियों के घर जला दिये गये लगभग 150 लोगो की हत्या हो गयी और महिलाओं के साथ बलात्कार हुए अमानवीय कृत्य हुए समाज शर्मसार करने वाली घटना हुई लेकिन जब महिलाओं को निवस्त्र करके घुमाने का वीडियो वायरल हुआ और देश की जनता उसे देख कर आक्रोशित हुई तब जाकर अपने निकम्मेपन का बचाव करने के लिए मोदी घड़ियाली आँसू रोने लगे।

बड़े शर्म की बात है कि ऐसी दुःखद घटना के सामने आने पर भी मोदी की बातों में राजनीति नज़र आयी. मोदी को अगर वास्तव में मणिपुर की जनता की चिंता होती तो मणिपुर की स्तिथि 3 महीने तक यथावत नहीं बनी होती। देश ने देखा है जब भी नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदारी उठाने में असफल होते है तब मगरमच्छ के आँसू निकालकर अपनी नाकामी को छुपाते है ।

Abhishek Kasar elected state secretary and office in-charge Chhattisgarh Pradesh Youth Congress, youth Congressmen protested against PM Modi by wearing crocodile's crying mask, Raipur,khabargali

इस प्रदर्शन में उपस्थित पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, एल्डरमैन जीतू बारले, प्रदेश सचिव अपराजित तिवारी, रायपुर ज़िला उपाध्यक्ष प्रियंका उपाध्याय रायपुर ज़िला महासचिव राहुल तिवारी, ज़िला महासचिव राज गायकवाड़, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव सूफ़ी उवैश, विधानसभा महासचिव राजिक ख़ान, महासचिव मतलूब क़ुरैशी, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक ख़ान, विधानसभा सचिव प्रवाह नसरे, सागर दुल्हानी, मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Category