मीनल चौबे 153290 वोटों से जीती चुनाव..

Meenal Chaubey won the election by 153290 votes, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर की सत्ता में भाजपा का एकतरफा कब्जा.

रायपुर (खबरगली) रायपुर नगर निगम भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए 153290 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती प्रमोद दुबे को पराजित किया। अंतिम परिणाम के मुताबिक कुल वोट पड़े थे 509146 जिसमें मीनल चौबे (भाजपा) को 315835 और दीप्ति दुबे (कांग्रेस) को 162545 मिले। रायपुर के 60 वार्डों में बीजेपी के पार्षद निर्वाचित हुए, कांग्रेस के 7 पार्षद प्रत्याशी ने दर्ज की जीत और शहर के 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।

मीनल चौबे को जैसे ही निर्वाचन अधिकारी ने उन्हे जीत का प्रमाण पत्र सौंपा जय-जय श्री राम का उद्घोष कार्यकर्ता करने लगे। इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,चुनाव प्रभारी रामविचार नेताम,विधायक राजेश मूणत,सुनील सोनी,पुरंदर मिश्रा व मोतीलाल साहू समेत भाजपा नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Meenal Chaubey won the election by 153290 votes, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category