रायपुर की सत्ता में भाजपा का एकतरफा कब्जा.
रायपुर (खबरगली) रायपुर नगर निगम भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए 153290 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती प्रमोद दुबे को पराजित किया। अंतिम परिणाम के मुताबिक कुल वोट पड़े थे 509146 जिसमें मीनल चौबे (भाजपा) को 315835 और दीप्ति दुबे (कांग्रेस) को 162545 मिले। रायपुर के 60 वार्डों में बीजेपी के पार्षद निर्वाचित हुए, कांग्रेस के 7 पार्षद प्रत्याशी ने दर्ज की जीत और शहर के 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।
- Read more about मीनल चौबे 153290 वोटों से जीती चुनाव..
- Log in to post comments